Tuesday , January 7 2025

रेलवे में एनपीएस के खिलाफ फूटा युवाओं का आक्रोश

WCREU यूथ विंग के तत्वाधान में चल रहा है युवा जागृति अभियान
कोटा 23 जून. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की यूथ विंग के तत्वाधान में पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों में आज दूसरे दिन भी युवा रेलकर्मियों को नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू करने हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए युवा जागृति अभियान के तहत युवा को जागरूक किया गया।

एनपीएस के खिलाफ फूटा युवाओं का आक्रोश
एनपीएस के खिलाफ फूटा युवाओं का आक्रोश

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन यूथ विंग की मुख्यालय एवम् मंडल स्तर की वेडियों कॉन्फ्रेंस में युवा रेलकर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया कि1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती युवा रेलकर्मियों को मिल रही नई पेंशन योजना समाप्त कर सभी को गारंटेड पुरानी पेंशन योजना में शामिल करवाने हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के सभी युवा यूनियन के बैनर तले एकजुट होकर संघर्ष करेंगे । इसके लिए तीनो मंडलों में 22 से 30 जुन तक युवा जागृति अभियान चलाया जाएगा जिसमें आज दूसरे दिन भी यूनियन की सभी युवा शाखा के पदाधिकारीयो ने प्रत्येक कार्य स्थल पर जाकर युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल होने का संकल्प दिलवाया साथ कल से नई पेंशन योजना समाप्त करने के लिए याचिका पत्र पर हस्ताक्षर करवाने कि कार्ययोजना तैयार की  । इसी अभियान में आज wcr के तीनो मंडलों में युवाओं का जोरदार समर्थन मिला   । जबलपुर और भोपाल मंडल के साथ कोटा मंडल की भरतपुर , बयाना, गंगापुर , सवाई माधोपुर भवानी मंडीशामगढ ,रामगंजमंडी सहित कोटा प्रॉपर की सभी शाखाओं एवम् कोटा वर्कशॉप द्वारा आज विभिन्न कार्यस्थलों पर गेट मीटिंग और समूह चर्चा के माध्यम से युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल किया गया । महिला रेलकर्मियों ने भी इसमें युवाओं के साथ संगठित होकर भाग लिया । युवा रेल कर्मियों ने यूनियन के बैनर तले एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया और अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पेंशन उनका हक है और वो इसे लेने के लिए अब आर पार की लड़ाई लड़ेंगे  ।

यूनियन के महामंत्री गालव जी ने यह भी बताया कि कार्यक्रम के अगले चरण में यूनियन कि यूथ विंग द्वारा  05-11 जुलाई तक यूथ टारगेट वीक मनाते हुए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया जाएगा तथा युवाओं द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से भी मांग की जाएगी की देश के युवा रेलकर्मियों को गारंटेड पेंशन दिलवाने के संघर्ष में वे भी wcreu के अभियान में सहयोग करे । इस महाअभियान को तीनो मंडलों में यूनियन की जोनल यूथ विंग संयोजक नरेश मालव , जोनल यूथ सचिव प्रीतम तिवारी , जोनल  यूथ कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश मीणा ,अजय त्रिवेदी, रवि रॉय , तरुण शुक्ला , रोमेश मिश्रा , सुशांत , विकास शर्मा, रमेश नायक , गौरव , ओम प्रकाश राजपूत , निधि मैसी , आई डी दुबे , रमीज , खीर सिंधु , राहुल मेवाड़ा , आदिल , नदीम , हरिमोहन , ब्रजेश जागा , हेमेंद्र शर्मा ,  चेतराम मीणा ,मनोज शर्मा,सहित यूथ विंग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत चलाकर युवा रेल कर्मियों को आज संगठित किया गया ।

Check Also

WCREU के युवा जागृति सप्ताह का दूसरा दिन । Second Day of WCREU’s Youth Awareness Week

WCREU के युवा जागृति सप्ताह में युवाओं ने दिया नारा … पुरानी पेंशन है अधिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *