महिला कर्मचारियों की समस्याओं पर की जाएगी चर्चा
गंगापुर सिटी 12 जुलाई। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्वाधान में आगामी 13 जुलाई से 18 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जबलपुर भोपाल मंडल की 50 से अधिक शाखाओं द्वारा वूमेंस टारगेट वीक का आयोजन किया जा रहा है।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस वीक के दौरान महिला रेल कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में उनके कार्य स्थलों पर जाकर चर्चा की जाएगी एवं निदान के लिए कार्रवाई की जाएगी ।साथ ही महिला सेमिनार मीटिंग का आयोजन भी किया जाएगा ।संगठन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की बारे में भी योजना बनाई जाएगी।