Tuesday , January 7 2025

WCREU द्वारा 1700 मास्क बांटे

डब्ल्यूसीआरईयू द्वारा 1700 मास्क बांटे
कोटा 23 मई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कोटा मंडल द्वारा दिनांक 23 मई को कोटा वैगन रिपेयर शाॅप, कैरिज एण्ड वैगन, दाढदेवी रेलवे स्टेशन से ट्रेकमैनों एवं रेलकर्मचारियों को 1700 मास्क का वितरण किया गया है।

वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि यूनियन द्वारा जब से कोरोना महामारी का दौर प्रारंभ हुआ है तब से रेलकर्मचारियों व उनके परिवारजनों को इस कोरोना महामारी की रोकथाम तथा इससे बचने हेतु कार्य करती आ रही है चाहे वह भोजन वितरण का कार्यक्रम हो या रेलवे काॅलोनियों को सेनेटाईज करने का काम हो। यूनियन द्वारा समय-समय पर रेल कर्मचारियों के हितों के लिये कार्य किया जा रहा है।


20 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जायेगा
इसी श्रृंखला में आज से सम्पूर्ण कोटा मंडल के रेलकर्मचारियों के लिये मास्क वितरण का आयोजन रखा गया है। जिसमें आज कोटा वैगन रिपेयर शाॅप, कैरिज एण्ड वैगन, दाढदेवी रेलवे स्टेशन से ट्रेकमैनों एवं रेलकर्मचारियों 1700 मास्क का वितरण किया गया। श्री गालव ने बताया कि पूरे कोटा मंडल में प्रत्येक रेलकर्मचारियों के लिये 20 हजार से अधिक मास्क का वितरण किया जायेगा।

Check Also

WCREU के युवा जागृति सप्ताह का दूसरा दिन । Second Day of WCREU’s Youth Awareness Week

WCREU के युवा जागृति सप्ताह में युवाओं ने दिया नारा … पुरानी पेंशन है अधिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *