Thursday , May 22 2025

पीएमश्री विद्यालय गंगापुर सिटी में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

PMShree Vidyalaya Gangapur City

गंगापुर सिटी, आज पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में माह अक्टूबर में आयोजित पीएमश्री विद्यालय के तहत होने वाली गतिविधियों का आज समापन किया गया। इस अवसर पर कवि डा.गोपीनाथ चर्चित एवं श्री वासुदेव शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा के द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालय में अक्टूबर माह में होने वाली चार गतिविधियां आयोजित की गई जो कि दिनांक 7 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक विद्या वैभव ओलंपियाड, मंथन मंडल, डिजिटल क्वेस्ट एवं स्थानीय स्थलों की जानकारी एवं खोज आयोजित की गई जिसमें प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर पक्ष विपक्ष में चर्चा की गई।

इस अवसर पर कवि डा.गोपीनाथ चर्चित द्वारा गंगापुर सिटी के इतिहास के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत कुशाललेक, धूंधेश्वर धाम एवं अन्य ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश बैरवा द्वारा इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रभारियों एवं अतिथियों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक जिला स्तर पर भाग लेंगे। प्रभारी जगन सिंह एवं ताराचंद योगी के साथ-साथ समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Check Also

New Year Greeting Scam नए साल की शुभकामनाओं वाले स्कैम से सावधान: साइबर धोखाधड़ी से बचाव करें!

New Year Greeting Scam नए साल की शुभकामनाओं वाले स्कैम से सावधान: साइबर धोखाधड़ी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *