जयपुर. 4 जून 2020, राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने आज मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर करौली जिला कलेक्टर द्वारा महविद्यालय के आचार्यों पर प्रताड़ना करने का आरोप लगाया है.
मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षामंत्री को लिखे पत्र में उन्होंने करौली कलेक्टर मोहन लाल यादव पर आरोप लगाया है की महाविद्यालय के सह / सहायक आचार्यों को कोविड-19 ड्यूटी में इंसीडेंट कमांडर के रूप में लगाया गया था, आदेशानुसार उनके द्वारा ड्यूटी पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से की गयी. पत्र में कहा है की सह / सहायक आचार्यों की शिकायत है जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के आदेशों को तोड़-मरोड़ कर मनमर्जी के कार्य उनके उपर थोपे जा रहे है तथा इंसीडेंट कमांडर के रूप में उनके पद एवं गरिमा अनुरूप कार्य निष्पादन नहीं कराया जा रहा है तथा फील्ड में भी रोटेशन से नहीं लगाया जा रहा है.
शर्मा ने सह / सहायक आचार्यों का हस्ताक्षर युक्त पत्र भी जो उच्च शिक्षा मंत्री को लिखा गया है, मुख्यमंत्री को भिजबाया है.
– संगठन से जुडी अन्य खबरे पढ़ें