Tuesday , January 7 2025

मंत्रालयिक कर्मचारियों के केडर रिव्यू पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

वित्त भवन जयपुर स्थित विभागों के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने केडर रिव्यू की घोषणा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जताया आभार

जयपुर, 23 मई 2022 । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंत्रालयिक कर्मचारियों के प्रमुख संगठन राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी के साथ दिनांक 14 सितम्बर 2021 को हुए लिखित समझोते के अनुसार संवर्ग का केडर रिव्यू कर पदौन्नती के अवसर बढाने की की गई बजट घोषणा के अनुसार अनुमोदन पर आज वित्त भवन जयपुर स्थित विभागों के सैकड़ों मंत्रालयिक कर्मचारियों ने स्वागत कर आभार जताया।

इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी, महामंत्री विरेंद्र दाधीच, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़, विजय सिंह राजावत, जिला मंत्री सुनिल मोदी, जिला कोषाध्यक्ष चन्द्र शेखर कुमावत, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सैन, अमित शाडिल्य, उषा शर्मा, हंस प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र पांडे, रूप सिंह मीणा,प्रकाश शर्मा, अभिषेक जैन, शरद पारीक,अधिनस्थ लेखा सेवा के संयोजक विवेकानंद शर्मा, सहायक कर्मचारी संघ के संत प्रसाद शर्मा आदि ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं प्रमुख शासन सचिव वित्त अखिल अरोड़ा के प्रयासों को मंत्रालयिक कर्मचारियों के हित में लिए गये फैसले को ऐतिहासिक करार दिया।

महासंघ के जयपुर जिला अध्यक्ष मुकेश मुदगल ने सभा में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा का पूरे राजस्थान के मंत्रालयिक जगत में स्वागत योग्य कदम माना जा रहा है।

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *