Tuesday , April 29 2025

सवाई माधोपुर में शांति समिति बैठक: आतंकी साजिशों के खिलाफ एकजुटता का संकल्प

सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक आयोजित, सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर दिया बल

सवाई माधोपुर, 27 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में सवाई माधोपुर जिले में कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि देश की एकता, अखंडता एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की आतंकी साजिशों को विफल करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने समाज में सौहार्द और भाईचारे को हर हाल में बनाए रखने का आह्वान किया। कलक्टर ने प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए कि किसी भी भ्रामक सूचना या अफवाह पर त्वरित संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें।

उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए सतर्कता बरतने और संवेदनशील सामग्री साझा करने से बचने की सलाह दी। साथ ही नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संवेदनशील सूचना को प्रशासन और पुलिस के साथ तुरंत साझा करें। युवाओं को विशेष रूप से जागरूक करने पर जोर दिया गया कि वे बिना पुष्टि के कोई भी उत्तेजक सामग्री पोस्ट न करें।

पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने शांति समिति सदस्यों को थानाधिकारियों के साथ संवाद और समन्वय मजबूत बनाए रखने का सुझाव दिया। उन्होंने सार्वजनिक आयोजनों, जुलूसों और रैलियों के आयोजन से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेने की अनिवार्यता पर बल दिया।

साथ ही, बाल विवाह, नशा, मृत्युभोज जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाने तथा किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 9530437072 या दूरभाष नंबर 07462-222999, 07462-220201 पर देने की अपील की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां, एसडीएम अनूप सिंह, तहसीलदार विनोद शर्मा, आबकारी अधिकारी सुरेश यादव सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व शांति समिति सदस्य जैसे महेश छाबड़ा, कानजी मीना, किशनलाल, अनिश खान, मुख्तयार खान, नाथूलाल शर्मा, रामकरण मीना, बदरूउद्दीन, अफजल अली उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने जिले में पूर्ण शांति एवं भाईचारा बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जनजागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।

Check Also

पीएमश्री विद्यालय गंगापुर सिटी में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

गंगापुर सिटी, आज पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में माह अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *