Friday , April 11 2025

कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक मामले में दिवाकर स्कूल की मान्यता रद्द

14 मई को कॉन्स्टेबल पेपर लीक हुआ था

जयपुर, 24 मई 2022 । राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ राजस्थान सरकार द्वारा सख्त कार्यवाही की गई। आज निदेशक, शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में जयपुर स्थित निजी विद्यालय दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी।

गौरतलब है की 14 मई को दिवाकर पब्लिक स्कूल से ही कॉन्स्टेबल पेपर लीक हुआ था। जिसके बाद प्रशासन ने 14 मई को आयोजित होने वाले कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर को रद्द कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अब तक कुल मिलाकर इसमे 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

नकल के खिलाफ कानून का शिक्षा विभाग में एक्शन

14 मई को राजस्थान में 4588 पदों के लिए कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन था। जयपुर स्थित झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में पेपर को निर्धारित समय से पहले ही खोल दिया गया। इसके बाद स्कूल से ही पेपर आउट हो गया। जिसके कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ये पेपर वायरल हो गया। जब छात्रों ने जब इस पूरे मामले पर पुरजोर विरोध किया और सोशल मीडिया के वायरल पेपर की जांच हुई तो पुलिस प्रशासन ने 14 मई के पेपर को रद्द कर दिया।

Check Also

पीएमश्री विद्यालय गंगापुर सिटी में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

गंगापुर सिटी, आज पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में माह अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *