मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन
गंगापुर सिटी। 19 दिसम्बर 2022, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा की गंगापुर सिटी इकाई के पदाधिकारियों ने सोमवार को एसडीएम नरेन्द्र कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद रेसा के पदाधिकारियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में प्रधानाचार्य डीपीसी की मांग रखते हुए कहा कि प्रधानाचार्य डीपीसी 22-23 उपप्रधानाचार्य से प्रधानाचार्य पद के लिए होनी है जो 1 अप्रैल 22 से लंबित है। इसके लिए लगभग 2300 उपप्रधानाचार्य पात्र होते हुए 10 माह से भी इंतजार कर रहे है जिससे शिक्षाधिकारियों में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है तथा विद्यालय संचालन भी बाधित हो रहा है।
शीतकालीन अवकाश में अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि यदि यह डीपीसी समय पर हो जाए तो लगभग 2300 विद्यालयों को प्रधानाचार्य मिल सकेंगे। यदि 25 दिसंबर तक डीपीसी नहीं की गई तो संगठन द्वारा शीतकालीन अवकाश में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रुकमकेश मीना, रेणु शर्मा, कपिल शर्मा, अबुल कलाम, हेमराज मीणा, जितेंद्र गुप्ता, हंसराम मीणा, लीला वर्मा, कैलाश गुप्ता, हरदयाल बैरवा, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मी चंद मीना आदि उपप्राचार्य मौजूद थे।