जयपुर । 31 मई 2020. शिक्षामंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने आज शिक्षा विभाग के अभिनव प्रोग्राम राजस्थान शिक्षा दर्शन ( Rajasthan Shiksha Darshan ) घोषणा की. उन्होंने ट्विटर एवं फेसबुक पर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा ही “पढ़ेगा राजस्थान, बढ़ेगा राजस्थान” मुझे यह बताते हुए बड़ी ख़ुशी हो रही है की लॉकडाउन में सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग #1_जून से प्रतिदिन 3:15 घंटे का शैक्षणिक प्रसारण @ddrajasthantv चैनल पर शुरू कर रहा है I इस कार्यक्रम को #शिक्षादर्शन नाम दिया गया है.
Rajasthan Shiksha Darshan कार्यक्रम रोज दिन में 3:15 घंटे का होगा। यह शिक्षा दर्शन प्रोग्राम 1 जून 2020 से शुरू किया जायेगा। इसके अलावा यह कार्यक्रम दूरदर्शन के चैनल DD Rajasthan पर प्रसारित किया जायेगा।
शिक्षा विभाग की और से आयोजित इस Shiksha Darshan प्रोग्राम को हर रोज 1st June 2020 से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू किया जायेगा और शाम 4 बजकर 15 मिनट तक यह प्रोग्राम दिखाया जायेगा। इसके Time Table इस प्रकार रहेगा ।
Class 9-10 : 12:30 pm To 01:30
Class 11-12 : 01:30 pm To 02:30
Class 1-8 : 03:00 pm To 04:15
Time Table for 1 to 6 June 2020
Rajasthan Shiksha Darshan एक शैक्षिक प्रोग्राम है जो 1 जून से हर रोज डीडी राजस्थान (DD Rajasthan) पर दिखाया जायेगा। Rajasthan सरकार द्वारा शुरू किया गया यह राजस्थान के स्कूली बच्चों के लिए एक बहुत ही अच्छा इनिसिएटिव है। यह प्रोग्राम DD राजस्थान दिखाया जायेगा। इसके लिए हम आपको यह जानकारी भी दे देते है कि यह चैनल आपकी DTH पर कितने नंबर पर आता है। इसकी पूरी सारणी हमने आपको नीचे दी गई है।
1 जून से DD राजस्थान पर शैक्षिक प्रसारण
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में इंटरनेट से वंचित छात्रों को ऑनलाइन एजुकेशन से जोड़ने हेतु विभाग के आग्रह पर पहले आकाशवाणी और अब दूरदर्शन पर बहुत कम शुल्क के साथ स्लॉट मिल चूका है। शिक्षा मंत्री ने एक संदेश जारी कर बताया है कि 1 जून से DD राजस्थान पर शैक्षिक प्रसारण चालू हो जाएगा, जिस पर विद्यार्थीयों की पढ़ाई शुरू होगी। जिसकी रूपरेखा निम्न प्रकार होगी.
शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कामयाबी
आपको बता दे की रेडियो के बाद दूरदर्शन पर भी मिला प्रसारण के लिए स्लॉट मिला है। लॉकडाउन के चलते पूरे देश के साथ-साथ राजस्थान में भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है और उनका अध्ययन कार्य रुका है शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के निरंतर प्रयासों से केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार को आकाशवाणी पर भी प्रसारण हेतु स्लॉट उपलब्ध कराया गया था, इसी क्रम में शिक्षामंत्री दूरदर्शन पर एजुकेशन प्रसारण के लिए पिछले काफी समय से स्लॉट आवंटन के लिए प्रयासरत थे।
कल से DD राजस्थान पर देखना ना भूलें #शिक्षादर्शन pic.twitter.com/lhGlgHy8kp
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) May 31, 2020
ये भी पढ़ें :
राजस्थान में इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत
समय पूर्व भी अपनी एजेंसी का नवीनीकरण करवा सकेंगे अल्प बचत अभिकर्ता