बीकानेर, 8 जून। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) (RESA-P) ने राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के अधिकारियों के संबंध में एक निन्दा प्रस्ताव पारित किया है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर को भेजे गए निन्दा प्रस्ताव में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) (RESA-P) प्रदेशाध्यक्ष डायालाल पाटीदार और प्रदेश महामंत्री डॉ. राजूराम चौधरी ने अवगत कराया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद के अधिकारियों द्वारा गैरवाजिब मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार की निन्दा करते है।
निन्दा प्रस्ताव पत्र के माध्यम से राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य (RESA-P) ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से निवेदन किया है कि दोषी संगठन के पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे। शिक्षा अधिकारियों द्वारा निदेशालय के कार्मिकों पर दुर्व्यवहार किया गया, जो वीडियो में साफ झलकता है। इसमें शिक्षा अधिकारियों की छवि धूमिल हो रही है। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद प्रधानाचार्य (RESA-P) ऐसे कृत्य की घोर निंदा करता है और राज्य सरकार से निवेदन करते हैं कि दोषी शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जावे अन्यथा राजस्थान की शिक्षक, व्याख्याता एवं प्रधानाचार्य विरोध प्रदर्शन करेंगे।
वरिष्ठ अध्यापक का अंतर मंडल स्थानांतरण होने पर उसकी वरिष्ठता समाप्त कर दी जाती है इसके लिए मेरा आपसे करबद्ध निवेदन है कि वरिष्ठता विलोपन नहीं होना चाहिए इसके लिए सरकार से पूर जोर से मांग करना चाहिए क्योंकि पुलिस विभाग और राजस्व विभाग मैं भी वरिष्ठता विलोपन नहीं होती है क्योंकि इनकी वरिष्ठता राज्य स्तर पर बनती है और शिक्षा विभाग में यह अभी तक सुधार नहीं हुआ है इससे स्थानांतरण करवाने वाला शिक्षक 10 साल पीछे पदोन्नति से रह जाता है अतः मेरा संगठन से निवेदन है कि इस विषय पर सरकार का ध्यान आकर्षित करवाना चाहिए और इस पद्धति को समाप्त किया जाना चाहिए धन्यवाद साहब
व्याख्याता पद पर पदोन्नति समान विषय वालों का ही होना चाहिए क्योंकि इससे बच्चों का हित है इसलिए अगस्त 2021 में नए सेवा नियम बनाए गए हैं इसी के अनुसार पदोन्नति होना चाहिए
उप प्रधानाचार्य के पदों पर 50% सीधी भर्ती से और 50% पदोन्नति से भरना चाहिए इससे विभाग में नए ऊर्जावान अधिकारी मिल सकेंगे