Tuesday , January 7 2025

15 फरवरी तक SI क्लेम फार्म एसएसओ आईडी से ऑनलाइन करना जरूरी

सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को 15 फरवरी तक क्लेम फार्म खुद की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन करना जरूरी

राज्य सरकार के अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग द्वारा 1 अप्रैल 22 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2022 को परिपक्व हो रही है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिक क्लेम फॉर्म बीमेदार स्वयं की एसएसओ आईडी से 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन करवाए जाना सुनिश्चित करें.

SI Rules in Rajasthan

https://rajsevak.com/si-rate-in-rajasthan/

Note : ऑनलाइन बीमा क्लेम आवेदन के साथ मूल पॉलिसी बांड दोनों साइड, पदस्थापन विवरण, व प्रथम कटौती से अंतिम कटौती तक बीमा रिकॉर्ड बुक अपलोड करें ताकि बीमेदार का भुगतान समय पर किया जा सके।

Join Telegram

https://t.me/rajsevakindia

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *