सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को 15 फरवरी तक क्लेम फार्म खुद की एसएसओ आईडी से ऑनलाइन करना जरूरी
राज्य सरकार के अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग द्वारा 1 अप्रैल 22 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की राज्य बीमा पॉलिसी 1 अप्रैल 2022 को परिपक्व हो रही है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सभी कार्मिक क्लेम फॉर्म बीमेदार स्वयं की एसएसओ आईडी से 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन करवाए जाना सुनिश्चित करें.
SI Rules in Rajasthan
https://rajsevak.com/si-rate-in-rajasthan/
Note : ऑनलाइन बीमा क्लेम आवेदन के साथ मूल पॉलिसी बांड दोनों साइड, पदस्थापन विवरण, व प्रथम कटौती से अंतिम कटौती तक बीमा रिकॉर्ड बुक अपलोड करें ताकि बीमेदार का भुगतान समय पर किया जा सके।
Join Telegram