राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’, ‘अशोक हॉल’ का नाम बदल दिया गया है. राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार अशोक हॉल का नाम बदलकर अब अशोक मंडप किया गया है. वहीं अब राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल को गणतंत्र मंडप के नाम से जाना जाएगा. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे हुए हैं. इस मौके पर राष्ट्रपति भवन के हॉल के नाम बदल दिए गए हैं. नतीजतन अब राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’, ‘अशोक हॉल’ को अब क्रमशः ‘गणतंत्र मंडप’, और ‘अशोक मंडप’ के नाम से जाना जावेगा. Rashtrapati Bhavan Name Change
राष्ट्रपति भवन के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक दरबार हॉल वह जगह है, जहां राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं, जबकि अशोक हॉल मूल रूप से एक बॉलरूम था. सरकार ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ‘दरबार’, जिसका तात्पर्य भारतीय शासकों और अंग्रेजों की अदालतों और सभाओं से है, भारत के गणतंत्र बनने के बाद प्रासंगिकता खो चुका है. बयान में कहा गया, “गणतंत्र की अवधारणा प्राचीन काल से ही भारतीय समाज में गहराई से शामिल है, इसलिए इस ‘गणतंत्र मंडप’ इस जगह का एक सही नाम है.” Rashtrapati Bhavan Name Change