Tuesday , January 7 2025

शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश निर्वाचन समिति की बैठक संपन्न

जयपुर. आज प्रातः11 बजे राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश निर्वाचन समिति की बैठक प्रांतीय कार्यालय ई-620 लालकोठी स्कीम जयपुर में निर्वाचन समिति अध्यक्ष श्रीमती सावित्री शर्मा की अध्यक्षता मै आयोजित की गई, जिसमे मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश प्रशासनिक अध्यक्ष सियाराम शर्मा, सचिव ईश्वर दयाल शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री रामदयाल अलूदा, कोषाध्यक्ष सत्येन्दु शरद शर्मा, महिला संगठन महामंत्री विभा प्रकाश शर्मा, महामंत्री बृजेश कुमार गुप्ता ने भाग लिया.

प्रदेश संगठन महामंत्री रामदयाल अलूदा ने बताया की मीटिंग में संभाग प्रभारी, संभाग चुनाव अधिकारी, जिला चुनाव अधिकारी,सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्तियां, नवीन सत्र की सदस्यता रसीद सम्बन्धित जिलो में 18.4.21 तक पहुंचाने ओर 30 अप्रैल 2021 तक जिला और उपशाखाओ के चुनाव अधिकारी बनाकर चुनाव विज्ञप्ति जारी करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही 31.8.21 तक सदस्यता अभियान सम्पूर्ण करने का ओर उपशाखाओ के चुनाव 30.9.21 तक करवाने पर चर्चा की।

Check Also

hariyalo rajasthan abhiyan

Hariyalo Rajasthan Abhiyan के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण किया

गंगापुर सिटी। एक पेड़ माँ के नाम, आओ बनाए Hariyalo Rajasthan Abhiyan के अंतर्गत आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *