Tuesday , April 8 2025

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी फिर एक बार आन्दोलन की राह पर

#ldc_मांगे_3600

राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने एक बार आन्दोलन की राह पर जाने का मूड बना लिया है, अबकी बार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपने आन्दोलन की शुरुआत twitter war के जरिये शुरू की है जिसे लिए उन्होंने हैश टैग #ldc_मांगे_3600 को अपना हथियार बनाया है.

मंत्रालयिक कर्मचारियों का यह हैश टैग #ldc_मांगे_3600 twitter पर ट्रेंड कर रहा है, बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी इस हैश टैग को ट्विट कर रहे है और साथ ही राजस्थान CM अशोक गहलोत एवं अन्य बड़े नेताओं और न्यूज़ चैनल को Attach कर रहे है.
@AshokGahlot51
@sachinpilot
@rajcmo@Zeerajasthan
@1stindianewsrajasthan
@news18rajasthan
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 30-JULY-2020 गुरुवार शाम 7:00 बजे से लगातार #ldc_मांगे_3600 हैश टैग ट्वीट कर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यानकर्षण करने की योजना तैयार की है.

मंत्रालयिक कर्मचारियों के पिछले आन्दोलन

गौरतलब है की राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी विगत अनेक वर्षों से वेतन संशोधन की मांग कर रहे है, जिसके लिए मंत्रालयिक संवर्ग द्वारा अनेक बार जयपुर में धरना प्रदर्शन किये गए. अनेक बड़े आन्दोलन किये गए.

Check Also

पीएमश्री विद्यालय गंगापुर सिटी में हुआ विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

गंगापुर सिटी, आज पीएम श्री विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में माह अक्टूबर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *