राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने एक बार आन्दोलन की राह पर जाने का मूड बना लिया है, अबकी बार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपने आन्दोलन की शुरुआत twitter war के जरिये शुरू की है जिसे लिए उन्होंने हैश टैग #ldc_मांगे_3600 को अपना हथियार बनाया है.
मंत्रालयिक कर्मचारियों का यह हैश टैग #ldc_मांगे_3600 twitter पर ट्रेंड कर रहा है, बड़ी संख्या में मंत्रालयिक कर्मचारी इस हैश टैग को ट्विट कर रहे है और साथ ही राजस्थान CM अशोक गहलोत एवं अन्य बड़े नेताओं और न्यूज़ चैनल को Attach कर रहे है.
@AshokGahlot51
@sachinpilot
@rajcmo@Zeerajasthan
@1stindianewsrajasthan
@news18rajasthan
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्रालयिक कर्मचारियों ने 30-JULY-2020 गुरुवार शाम 7:00 बजे से लगातार #ldc_मांगे_3600 हैश टैग ट्वीट कर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यानकर्षण करने की योजना तैयार की है.
मंत्रालयिक कर्मचारियों के पिछले आन्दोलन
#Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600#Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600
— ldc_मांगे_3600 (@ldc_3600) July 29, 2020
🔥🔥🔥🔥🔥#Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600#Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 #Ldc_मांगे_3600 pic.twitter.com/HQiKjG2OyY
गौरतलब है की राजस्थान के मंत्रालयिक कर्मचारी विगत अनेक वर्षों से वेतन संशोधन की मांग कर रहे है, जिसके लिए मंत्रालयिक संवर्ग द्वारा अनेक बार जयपुर में धरना प्रदर्शन किये गए. अनेक बड़े आन्दोलन किये गए.
पुराने बाबू संख्या बल की कमी व अधिक कार्यभार के कारण उदासीन थे, इसलिए आज बाबू की सैलरी कम है और चपरासी के बराबर है।
— ldc_मांगे_3600 (@ldc_3600) July 29, 2020
अब एकजुट होकर संख्याबल से बाबुओं की ग्रेड पे 3600 (L-10) करवाने का समय आ गया है।
सभी बाबू स्वाभिमान की लड़ाई में अपना पूर्ण योगदान दे।#ldc_मांगे_3600
🙏🙏🙏
#ldc_मांगे_3600 https://t.co/IUj7JWYok9
— RAHULSINGHMATHURIYA (@RAHULSINGHMATHU) July 29, 2020