Saturday , September 28 2024

एकीकृत महासंघ ने कर्मचारीयों की प्रमुख ज्वलंत मांगों का समाधान नहीं करने पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन की चेतावनी दी

महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिंह पत्रकारों को सम्बोधित किया

गंगापुर सिटी, 2 जुलाई 2022 । अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के 7 मई 2022 को निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना तथा महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिंह ने किरण पैलेस गंगापुर सिटी में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त 2022 तक कर्मचारीयों की प्रमुख ज्वलंत मांगों का समाधान नहीं करने पर प्रदेश व्यापी आन्दोलन की चेतावनी दी है। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के जिला अध्यक्ष महेश पाल जादोन के सेवानिवृति समारोह के अवसर पर महासंघ के मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुम्भज, प्रदेश कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह समेत अनेक कर्मचारी नेताओं ने पत्रकार वार्ता में भाग लिया।

उन्होंने कर्मचारीयों की लम्बित प्रमुख मांगों पर सरकार से कार्यवाही की मांग की गई।

  • (1) समस्त विभागों के संविदा एवं निविदा कर्मचारीयों का नियमितिकरण
  • (2) वेतनमान एवं भत्तों की विसंगति हेतु गठित खेमराज कमेटी से शीघ्र रिपोर्ट लेते हुए डी.सी. सावंत कमेटी एवं खेमराज कमेटी की लाभकारी सिफारिशों को लागू करने
  • (3) राज्य कर्मचारियों को देय ए.सी.पी. परिलाभ 9,18, 27 वर्ष के स्थान पर 7,14,21,28 वर्ष करने
  • (4) संविदा सेवा से नियमित हुए कार्मिकों की संविदा सेवा अवधि को पेंशन परिलाभ में शामिल करने
  • (5) समस्त कर्मचारीयों के लिए भ्रष्टाचार मुक्त स्थानान्तरण नीति का निर्धारण
  • (6) सभी विभागों के लिए ठोस समयबद्ध पदौन्नति नीति का निर्धारण
  • (7) विभिन्न संवर्गों के लम्बित पदनाम परिवर्तन शीघ्र किये जाने
  • (8) पुलिस विभाग में अन्य राज्य कर्मीयों की भाँति वरिष्ठता आधारीय पदौन्नति प्रक्रिया लागू की जाने जैसी मागें शामिल है।

महासंघ प्रदेश प्रवक्ता पुरुषोत्तम कुम्भज ने बताया कि शुक्रवार को महासंघ के मांग पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा गम्भीरता से लेते हुए महासंघ प्रमुख महेन्द्र सिंह से सम्पर्क स्थापित कर इस पर त्वरित कार्यवाही की सूचना से अवगत करवाया गया।

प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राना द्वारा घोषित प्रदेश 101 सदस्यीय कार्यसमिति में चैयरमैन विशेषाधिकार समिति- श्री महेन्द्र सिंह, मुख्य संरक्षक – सियाराम शर्मा, महामंत्री – विपिन प्रकाश शर्मा, वित्त मंत्री – कैलाश शर्मा समेत गंगापुर सिटी से मीडिया प्रभारी मंत्री एवं प्रवक्ता- पुरुषोत्तम कुम्भज एवं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य के रूप में शिक्षक संघ सियाराम के प्रदेश महामंत्री- रामदयाल मीणा को लिये जाने पर सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष- महेश पाल जादोन, प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष- सुदर्शन शर्मा, नर्सेज एशोसियसन के जिला संयोजक कृष्ण बल्लभ शर्मा समेत विभिन्न कर्मचारी नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

Check Also

पीएम विश्वकर्मा योजना । PM Vishwakarma Yojana

भारत सरकार ने अपने हाथों और औजारों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को …

One comment

  1. How is Rasthan pensioner check his pension

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *