चैटजीपीटी ऑनलाइन सर्च इंजन की तमाम खासियतो और सफल लैंग्वेज मॉडल के वावजूद डेटा की प्राइवेसी को लेकर एक चिंता का विषय बनी हुई है|न्यूयॉर्क टाइम्स के एक पत्रकार ने एक बड़ा खुलासा किया है|उनका यह दावा है की चैटजीपीटी, अपनी पैरेंट कंपनी ओपनएआई में इस्तेमाल किए गए ट्रेनिंग मॉडल के दौरान फीडबैक किए गए संवेदन शील डेटा का इस्तेमाल कर रहा है|
कंपनी के दावो के विपरीत इनकी सुरक्षा की कोई गांरंटी नहीं है|कोई भी कंपनी का एक्सपर्ट् या नार्मल एम्प्लोई भी कंपनी को चकमा देकर उनकी ईमेल तथा अन्य पर्सनल जानकारी ओपन वर्ल्ड या डार्क-वेब जैसी ख़तरनाक वेब्स पर डाल सकता है|चैटजीपीटी के पास करीब 570 गीगाबाइट टेक्स्ट डेटा और इसे 175 अरब मानको पर ट्रेन किया गया है|
दरअसल,थे न्यूयॉर्क टाइम्स से जुड़े पत्रकार जेरेमी वाइट को हाल ही में ब्लूमिन्गटन स्थित इंडियाना यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे विद्यार्थी रुईझू का ईमेल मिला|उसको देखकर वो चोक गई|
इंसानी दिमाग जैसी खूबी:मनुष्य की तरह ही याद करती है पुरानी बाते |
झू ने बताया की उन्हें जेरेमी की ईमेल आईडी चैटजीपीटी-3.5 टबो से मिली|ये उन्हें एक बार में नही मिली|इसलिए उन्होंने दावा किया की इसे काफी पहले,शायद ट्रेनिंग के दोरान फीड किया गया होगा|दरअसल, जेनेरेटीव एआई मानव मस्तिस्क की तरह ही चीजे याद रखते है|जैसी अपन ने बचपन में कोई कविता पड़ी हुई तो उसे पंक्तियों की तरह याद करते है वैसे इन्हें भी|
जैसी कुछ पंक्तिया याद आते ही पूरी कहानी याद आ जाती है वैसे ही इनको भी डेटा की मदद से सब याद हो जाता है|
क्योकि उनका ईमेल आईडी सार्वजनिक नहीं था फिर उसे यह कैसे मिला|उसने बताया की यह उसे सार्वजनिक मिला|उसने कहा वैसे तो चैटजीपीटी आम उसर्स की जानकारी देने से मन करता है,लेकिन एक्सपर्ट्स ने इसका बाएपास खोज लिया है|जिसकी मदद से वह किसी का भी डेटा देख सकते है|
ChatGPT Login
झू ने खा चैटजीपीटी के फाइनटयूनड डेटा की कोई गारन्टी नही है|प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर डॉक्टर प्रतीक मित्तल बताते है की कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उपलब्ध किसी भी बड़ी लैंग्वेज मॉडल के पास उसकी प्राइवेसी की सुरक्षा का बेहतर इंतज़ार नही है|
एआई कंपनिया इस बात की गारंटी नही दे सकती की उनकी ये मॉडल संवेदन शील जानकारियों से नहीं सीखते|ओपनआई बड़े ही दावा करे की उनकी ट्रेनिंग में किए गए डेटा का काम के दोरान इसतेमाल नही किया जाता|
More News of India
झू की बताया की इनकी ट्रेनिंग के दोरान डेटा खा से जुटाया गया,उनका मॉडल किन सूचनाओं का इस्तेमाल करता है|इन्टरनेट पर मोजूद सभी जानकारिय जनरेतिव एआई के इस्तेमाल के लिए की जा रही है|