Change the Designation of Nurses in Rajasthan
नर्सिंग एसोसिएशन एकीकृत के प्रांतीय आहवान पर आज चलेगा नर्सेज् के पदनाम परिवर्तन हेतु हैश टैग का डिजीटल अभियान
Change the designation of nurses in Rajasthan
बून्दी 28 मई। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन करने हेतु राज्य के समस्त नर्सेज को शुक्रवार को दो घंटे तक हैश टेग का डिजीतल मूवमेंट चलाने का आहवान किया है।
हैश टैग लिंक
#Change_the_designation_of_nurses_in_Rajasthan
29 मई को साय 6 से 8 बजे हैश टैग का डिजीटल आंदोलन
एसोसिएशन के संरक्षक अनीस अहमद व जिलाध्यक्ष अंकित दाधीच ने बताया कि संगठन के प्रांतीय आहवान पर नर्सिंग के पदनाम परिवर्तन हेतु 29 मई को साय 6 बजे से 8 बजे तक दो घण्टे का हैश टैग का डिजीटल आंदोलन चलाया जायेगा।
माँग को लेकर ट्विटर कैम्पेन
कोरोना की इस वैश्विक महामारी मे अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजो की नर्सिंग संवर्ग द्वारा जिस प्रकार से सेवा की जा रही है उसके लिए केंद्र के समरूप नर्सिंग ट्युतर एवम पीएचएन को नर्सिंग व्यख्याता, नर्स द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रशिक्षण केंद्र पर नर्सिंग अधीक्षक के पद को प्रिंसिपल करने की माँग को लेकर ट्विटर कैम्पेन चलाया जायेगा।
गैर वित्तीय मांग सरकार के पास काफी समय से लंबित
नर्सेज की यह गैर वित्तीय मांग सरकार के पास काफी समय से लंबित चल रही है, सरकार द्वारा नर्सेज को 12 मई नर्सेज दिवस पर सामूहिक सम्मान के रूप में घोषणा की सभी नर्सेज को अपेक्षा थी। लेकिन ऐसा नही होने के कारण इस महामारी के दौर में नर्सेज का मनोबल गिरा है। चिकित्सा मंत्री द्वारा इस पर ट्वीट कर 2 दिन में घोषणा का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसे भी इंतजार में आज 12 दिन गुजर गए, लेकिन स्थिति जस की तस है। अतः संगठन द्वारा शांतिपूर्ण तरिके से मरीजो की सेवा करते हुए इस सोशल मीडिया अभियान का आगाज किया है।
माननीय, वायदे के अनुरूप
— Rajendra Singh Rana (@Rajendr90573969) May 29, 2020
अतिशीघ्र राजस्थान की नर्सेज के पदनाम हूबहू केंद्र के अनुरूप परिवर्तित करवाते हुए नर्सेज में व्यापत असंतोष का त्वरित समाधान अति आवश्यक है #Change_the_designation_of_nurses_in_Rajasthan
@ashokgehlot51 @drsubhashg @RaghusharmaINC @rohitksingh @RajCMO pic.twitter.com/naLqn36B8W
नर्सेज ने जोर शोर से इस अभियान को चलाने का आव्हान किया
Change the designation of nurses in Rajasthan
संगठन के जिलामंत्री जितेंद्र चंदेल, नावेद अंसारी, अरुण शर्मा, कैलाश मीणा, ममता अजमेरा, अनिता वर्मा, शाहिद अंसारी, भीमराज प्रजापत, भेरू प्रकाश चोबदार, हनीफ अंसारी, यश सक्सेना, अतुल जेन, दिनेश चित्तोड़ा, मुकुट चित्तोड़ा, आरिफ अली, युवराज आदि कई नर्सेज ने जोर शोर से इस अभियान को चलाने का आव्हान किया।
#change_the_designation_of_nurses_in_rajasthan@RajCMO@ashokgehlot51@RaghusharmaINC@1stIndiaNews@zeerajasthan_ pic.twitter.com/fWOkYgZgJc
— anis ahmed (@anisahm87131271) May 29, 2020