Tuesday , January 7 2025

नर्सेज् के पदनाम परिवर्तन हेतु हैश टैग का डिजीटल अभियान

Change the designation of nurses in Rajasthan

Change the Designation of Nurses in Rajasthan

नर्सिंग एसोसिएशन एकीकृत के प्रांतीय आहवान पर आज चलेगा नर्सेज् के पदनाम परिवर्तन हेतु हैश टैग का डिजीटल अभियान
Change the designation of nurses in Rajasthan
बून्दी 28 मई। राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने केंद्र के अनुरूप पदनाम परिवर्तन करने हेतु राज्य के समस्त नर्सेज को शुक्रवार को दो घंटे तक हैश टेग का डिजीतल मूवमेंट चलाने का आहवान किया है।

हैश टैग लिंक
#Change_the_designation_of_nurses_in_Rajasthan

29 मई को साय 6 से 8 बजे हैश टैग का डिजीटल आंदोलन
एसोसिएशन के संरक्षक अनीस अहमद व जिलाध्यक्ष अंकित दाधीच ने बताया कि संगठन के प्रांतीय आहवान पर नर्सिंग के पदनाम परिवर्तन हेतु 29 मई को साय 6 बजे से 8 बजे तक दो घण्टे का हैश टैग का डिजीटल आंदोलन चलाया जायेगा।

माँग को लेकर ट्विटर कैम्पेन
कोरोना की इस वैश्विक महामारी मे अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजो की नर्सिंग संवर्ग द्वारा जिस प्रकार से सेवा की जा रही है उसके लिए केंद्र के समरूप नर्सिंग ट्युतर एवम पीएचएन को नर्सिंग व्यख्याता, नर्स द्वितीय को नर्सिंग ऑफिसर, नर्स प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, प्रशिक्षण केंद्र पर नर्सिंग अधीक्षक के पद को प्रिंसिपल करने की माँग को लेकर ट्विटर कैम्पेन चलाया जायेगा।

Movement in News Papers

गैर वित्तीय मांग सरकार के पास काफी समय से लंबित
नर्सेज की यह गैर वित्तीय मांग सरकार के पास काफी समय से लंबित चल रही है, सरकार द्वारा नर्सेज को 12 मई नर्सेज दिवस पर सामूहिक सम्मान के रूप में घोषणा की सभी नर्सेज को अपेक्षा थी। लेकिन ऐसा नही होने के कारण इस महामारी के दौर में नर्सेज का मनोबल गिरा है। चिकित्सा मंत्री द्वारा इस पर ट्वीट कर 2 दिन में घोषणा का आश्वासन दिया गया था, लेकिन उसे भी इंतजार में आज 12 दिन गुजर गए, लेकिन स्थिति जस की तस है। अतः संगठन द्वारा शांतिपूर्ण तरिके से मरीजो की सेवा करते हुए इस सोशल मीडिया अभियान का आगाज किया है।

नर्सेज ने जोर शोर से इस अभियान को चलाने का आव्हान किया
Change the designation of nurses in Rajasthan
संगठन के जिलामंत्री जितेंद्र चंदेल, नावेद अंसारी, अरुण शर्मा, कैलाश मीणा, ममता अजमेरा, अनिता वर्मा, शाहिद अंसारी, भीमराज प्रजापत, भेरू प्रकाश चोबदार, हनीफ अंसारी, यश सक्सेना, अतुल जेन, दिनेश चित्तोड़ा, मुकुट चित्तोड़ा, आरिफ अली, युवराज आदि कई नर्सेज ने जोर शोर से इस अभियान को चलाने का आव्हान किया।

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *