गंगापुर सिटी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृखंला में गंगापुर सिटी उपखण्ड में दिनांक 09.08.2020 से 15.08.2020 तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत आज स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत उपखण्ड मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउड के छात्रो के द्वारा सफाई की गई। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विघालय गंगापुर सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एनसीसी एवं स्काउड के छात्रों द्वारा साफ-सफाई की गई। उपजिला कलेक्टर अनिल कुमार चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी महेश मीना, प्रधानाचार्य देवीलाल मीना एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन सेवा समिति के संयोजक विकास जैन, सहसंयोजक राज कुमार मिश्रा एवं स्थानीय विघालय के अनेक कार्मिक उपस्थित रहे।
उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अगस्त क्रांति अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मास्क के प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानो पर नहीं थूकने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाइजर का स्वंय उपयोग करने एवं अपने परिवार जनो से उपयोग करने की अपील की गई। चौधरी ने बताया कि सभी व्यक्ति फेस माॅस्क/फेस कवर लगावे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। पालना नही होने पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही की जायेगी। अगस्त क्रांति सप्ताह के इसी चरण में दिनांक 11 अगस्त को नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया जायेगा।