Tuesday , January 7 2025

अनीस बने कर्मचारी महासंघ एकीकृत एव राज नर्सेज एसोसिएशन के कोटा संभाग संयोजक

बून्दी, दिनांक 23 दिसम्बर । अखिल राज राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने संघटन के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये सामान्य चिकित्सालय बूंदी के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अनीस अहमद को बून्दी जिलाध्यक्ष के साथ कोटा संभाग का संयोजक नियुक्त किया है इसी क्रम में राज नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा ने नियुक्ति पत्र जारी कर श्री अनीस अहमद को राज नर्सेज एसोसिएशन का कोटा संभाग संयोजक नियुक्त किया है

अहमद की नियुक्ति से हाड़ौती संभाग के आम कर्मचारियों एव नर्सेज ने उन्हें बधाई दी हे साथ ही अहमद की नियुक्ति को आम राज्य कर्मचारियों के हितार्थ बताया है इस अवसर पर बड़ी संख्या में आम कर्मचारियों एव नर्सेज ने उनके निवास पर पहुंचकर बधाई दी.

बधाई देने वालो में शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष बिजय सोनी, पीएचईडी तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जय गोपाल जोशी, महसंघ एकीकृत के महामंत्री अरुण शर्मा, राज नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री अमर सिंह मीणा, पंचायत सहायक संघ के मनोज खटीक वरुण शर्मा, प्रभोधक संघ के रणजीत सिंह हाड़ा जाकिर अंसारी, प्रेरक संघ के तेजराज सिंह हाड़ा, आशा सहयोगिनी संघ की जिलाध्यक्ष रेखा पाराशर, मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के संजय खान, नर्सिंग एसोसिएशन के जितेंद्र चंदेल ममता अजमेरा रामेश्वरी सोनी ममता शर्मा, कम्प्यूटर शिक्षक संघ के हंसराज चौधरी, शिक्षक कांग्रेस के मो. कमाल, नेनवा से बाबूलाल शर्मा योगेंद्र मेहरा हिंडोली से रमेश बनवाल कापरेन से मुकेश शर्मा लाखेरी से महेंद्र वर्मा के पाटन से राजेन्द्र मीना फार्मासिस्ट संघ के उमा शंकर गौतम तकनीकी कर्मचारी संघ के दुर्गेश चंदोलिया मनोज सक्सेना संविदा निविदा संघ के अवदेश शर्मा सूचना तकनीकी कर्मचारी संघ के राकेश सक्सेना अंबेडकर शिक्षक संघ के राजाराम मेघवाल दलित साहित्य अकादमी के कन्हया लाल मेघवाल नर्सिंग टीचर्स संघ के शोभित गहलोत शामिल इसके अतिरिक्त रोटरी क्लब बून्दी के लोकेश ठाकुर हाशम भाई एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के बून्दी चेप्टर हेड अनवार अहमद शेख़ डाक कर्मचारी संघ के सगीर अहमद शेख विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नगर अध्यक्ष मनमोहन अजमेरा व्यापार महसंघ के अशोक चित्तोड़ा ट्रक यूनियन बून्दी के पूर्व अध्यक्ष करीम भाई नगर परिषद फेडरेशन के राजकुमार राठौर कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण सक्सेना गिरधर श्रीवास्तव जार के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन अंसारी राठौर महिला मंडल अध्यक्ष ममता अजमेरा वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कमलेश शर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत मुंदड़ा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदधीकारियो पत्रकार मित्र शामिल रहे श्री अनीस अहमद का माल्यार्पण कर मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया.

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *