Tuesday , January 7 2025

आगामी बजट 2022-2023 के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित

जयपुर, 19 December 2021 । राज्य के आगामी बजट 2022-2023 के लिए नागरिकों, संगठनों आदि से वित्त विभाग द्वारा 15 जनवरी, 2022 तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। वित्त विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि राज्य के विकास में आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित हो, इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए राज्य के आगामी बजट 2022-2023 के लिए नागरिक, संगठनों आदि से 15 जनवरी 2022 तक सुझाव आमंत्रित किए गए है।

प्रमुख सचिव ने सभी से आग्रह किया है कि राज्य के बजट संबंधी सुझाव वित्त विभाग की वेबसाईट https://finance.rajasthan.gov.in पर जाकर दर्ज करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि राज्य के आगामी बजट के लिए अपने सुझाव 15 जनवरी 2022 तक दर्ज करवा सकते हैं।

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

5 comments

  1. श्रीमान जी आप की पूर्व घोषना के अनुसार 3ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल 2जो 31500 थी उसमे से आप ने पद कम कर दिए है तथा बीएड वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है तथा 2018के बाद ये भर्ती हो रही हैं इसलिए इसमें पदो की बढ़ोतरी कर युवा वर्ग को संबल प्रदान करे जिससे युवा वर्ग आने वाले चुनाव में आप का भरपूर साथ दे आप की बड़ी कृपा होगी आप युवाओं को ध्यान में रख कर बजट निर्माण कर रहे है

  2. Reet vacancy 75000 post

  3. वाईस प्रिंसिपल पद पर 50% पद सीधी भर्ती से भरे जाये

  4. महोदय जी निवेदन है की राज्य कर्मचारियों के माता पिता को भी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ प्रदान किया जावे ताकि आप को आनेवाले चुनाव में जनता का सहयोग मिलेगा आप राजस्थान हित में बहुत अच्छा कार्य कर रहे है

  5. Hari Prakash Nagar

    Har gram Panchayat star par Bus sewa saru ki jay garib janta ko phayada hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *