Tuesday , January 7 2025

कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

जयपुर : इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन के आह्वान पर आज देशभर में कोरोना में शहीद हुए कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसी क्रम में प्रदेश में भी कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर कोरोना वारियर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की।

2 मिनट का मौन रखकर साथियों को श्रद्धांजलि

कोरोना के कारण शहीद हुए कोरोना वारियर्स कर्मचारियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश प्रभारी राजेंद्र राणा तथा प्रदेश अध्यक्ष संतोष विजय ने कहा कि हमारे साथ जो भी साथी नहीं रहे उनका जाना हमारे लिए तथा प्रदेश के लिए अपूर्ण क्षति है इसके लिए आज प्रदेश भर में मोमबत्ती जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

आश्रितों को एक माह के अंदर नियुक्ति दी जाये

ईपसेफ के प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने बताया इस संबंध में प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजा गया है, जिसमें मांग की गई है कि कोराना के कारण शहीद हुए कर्मचारियों के आश्रितों को एक माह के अंदर नियुक्ति तथा पेंशन प्रकरण तथा अन्य दे भुगतान सुनिश्चित किया जाए, तथा कर्मचारियों के आर्थिक क्षतिपूर्ति के लिए महंगाई भत्ते की रोकी गई सभी किशतो का तत्काल भुगतान किया जाए। उन्होंने मांग की है की केंद्र व राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए कर्मचारी संगठनों के संवाद कर कर्मचारियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं तथा कोरोना के कारण हुई मृत्यु में आईसीएमआर गाइडलाइन का पालन करते हुए डेथ सर्टिफिकेट इश्यू किया जाए जिससे शहीद कार्मिको आर्थिक पैकेज मिलने में दिक्कत ना हो।

Check Also

राष्ट्रपति भवन के अशोक और दरबार हाल के नाम बदले गए

राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’, ‘अशोक हॉल’ का नाम बदल दिया गया है. राष्ट्रपति भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *