Sunday , October 6 2024

प.म.रे. मजदूर संघ को झटका, दो पदाधिकारी WCREU में शामिल

मजदूर विरोधी नीतियों से असंतुष्ट होकर WCREU में शामिल होने का निर्णय
गंगापुर सिटी 19 जून। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा में वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को बड़ा झटका लगा है. यूनियन के शाखा सचिव अरविन्द सिंह ने बताया कि उसके दो पदाधिकारियों ने संघ की मजदूर विरोधी नीतियों से असंतुष्ट होकर डबलूसीआरईयू में शामिल होने का निर्णय लिया है. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों में बढ़ रहा असंतोष परिणाम में बदलते हुये आज शुक्रवार 19 जून को वैगन रिपेयर शॉप शाखा संगठन सचिव आर.पी.मीणा तथा पुराने कर्मठ कार्यकर्ता घनश्याम मीणा ने एम्पलाईज यूनियन का दामन थाम लिया, उनके साथ 400 से अधिक संघ के कार्यकर्ता भी शामिल हुए.

जानकारी देते हुए सिंह ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ से त्यागपत्र देकर अपने 400 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ इन पदाधिकारियों ने एम्पलाईज यूनियन में आज विधिवत रूप से सदस्यता ग्रहण की. पदाधिकारी मीणा ने बताया कि मजदूर संघ को मजदूर संगठन की बजाय प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के तरह तुगलकी फरमानों के चलते अपनी राह बदलने का निर्णय लिया. जिससे कार्यकर्ताओं ने असंतोष फैलने का काम हुआ. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ में हमने वर्षों काम किया है, परन्तु अब मजदूर संघ एक भटनागर प्राईवेट लिमिटेड की तरह काम कर रहे है. अब वहां मजदूरों एवं मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की कोई अहमियत नहीं रह गई है. वर्षों से संगठन के लिये काम कर रहे कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर मजदूर संघ द्वारा मनमाने तरीके से संगठन को संचालित करने की कार्यप्रणाली से परेशान होकर हम सभी ने संघ से त्याग पत्र देकर यूनियन की सदस्यता ग्रहण करने का निर्णय लिया है.

Check Also

WCREU के युवा जागृति सप्ताह का दूसरा दिन । Second Day of WCREU’s Youth Awareness Week

WCREU के युवा जागृति सप्ताह में युवाओं ने दिया नारा … पुरानी पेंशन है अधिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *