Tuesday , January 7 2025

सड़क दुर्घटना में परिवीक्षाधीन कनिष्ठ सहायक का निधन

नादोती. स्थानीय उपखंड कार्यालय में पदस्थापित कार्मिक जितेंद्र योगी का आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में निधन हो गया. प्राप्त जानकारी के ये हादसा नादोती – गुढाचन्द्रजी रोड पर बोरिंग मोड के थोडा आगे स्थित घटवासन मदिर के समीप हुआ.

हादसे के समय मृतक योगी से साथ एक अन्य व्यक्ति आदेश शर्मा निवासी नादोती भी सवार था, जिसे गंभीर हालत में जयपुर रेफ़र किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार गाडी अनियंत्रित होकर पहले दो बिजली के खम्बों से टकराई फिर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी की गाड़ी चकनाचूर हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मूल रूप से निकटवर्ती ग्राम रोंसी का निवासी है और पिछले ही वर्ष मृत राज्य कर्मचारी कोटे में कनिष्ठ सहायक के पद पर पदस्थापित हुआ था. और परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी मृतक के कंधो पर ही थी

rajsevak.com एवं समस्त कर्मचारी वर्ग ईश्वर से प्रार्थना करते है इनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दे और इस विषम परिस्थिति में शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें. ॐ शांति. 

Check Also

एनपीएस में सुनिश्चित पेंशन बेनिफिट प्रस्तावित

नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन बेनिफिट में सुधार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *