बूंदी। कोरोना संक्रमण के दौर में जरूरतमंदों को सहायता पहुंचा कर अपने दिल को सुकून पहुंचा रही शिक्षिका रजिया खातून राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी। शिक्षिका रजिया खातून रुकमा जिला अध्यक्ष बूंदी की ओर से लोक डाउन के शुरू होने से अब तक निर्धन जरूरतमंद 300 लोगों को राशन किट एवं 1000 से अधिक मास्क बांट चुकी है तथा बूंदी ब्लड बैंक में चप्पलो का इंतजाम भी कराया। यह सब शिक्षिका ने अपने खुद के 1 महीने के वेतन से वितरित किए।
साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवा रही है। इसके साथ ही पक्षियों के लिए जगह जगह परिंडे भी बंधवाये हैै। वहीं लोगों को सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया। शिक्षिका के इस कार्य की चंहुऔर सराहना की जा रही है।