Tuesday , July 2 2024

रेल कर्मचारियों ने इंजीनियर्स पीटिशन पर हस्ताक्षर कर जागृति अभियान का आगाज किया

भारतीय सभ्यता के अनुसार रेलकर्मचारी के सदस्य, माता-पिता को परिवार में मानते हुये
सभी सुविधायें, फ्री मेडीकल, फ्री पास प्रदान की जाये

कोटा 29 जुलाई। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा संचालित किये जा रहे इंजीनियर्स टारगेट वीक के तहत पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल मंडल के विभिन्न शाखाओं की पदाधिकारियों एवं रेलकर्मचारियों ने इंजीनियर्स पिटिशन पर हस्ताक्षर कर केन्द्र सरकार व रेल प्रशासन से मांग की है।
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा दिनांक 25 से 31 जुलाई तक इंजीनियर्स टारगेट वीक के तहत टीआरडी टेक्नीकल सेल, कैरिज एवं वैगन के कोटा फ्रेट यार्ड डिपो, तुगलकाबाद, भरतपुर, कटनी, जबलपुर इत्यादि स्थानों पर पर कार्यरत इंजीनियर्स रेल कर्मचारियों ने इंजीनियर्स पीटिशन पर हस्ताक्षर कर जागृति अभियान का आगाज किया है।

मुख्य मांग
1. रेलवे के सभी विभागों में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर, जिन्हें एमएसीपीएस स्कीम के तहत 4800/5400 ग्रेड पे दी जा चुकी है। उन पर सभी कर्मचारियों को वरियता अनुसार गजेटेड का दर्जा प्रदान कर समस्त देय सुविधायें प्रदान की जावें।
2. सभी विभागों में कार्यरत इंजीनियर्स को जो ग्रेड पे 4200 से 4600 ग्रेड पे में कार्यरत है, निर्धारित कार्य के घंटों से अधिक कार्य की एवज में निर्धारित रेल नियमानुसार ओवर टाईम भत्ते का भुगतान होना चाहिये।
3. सभी विभागों में कार्यरत इंजीनियर्स जो 4200 से 4600-4800 ग्रेड पे में कार्यरत है सुपरवाइजर्स ;पदनामद्ध से न जाना जा कर इंजीनियर्स के नाम से जाना जाना चाहिये व तदानुसार ही सभी रोस्टर/आदेश इत्यादि परिवर्तित किये जाने चाहिये।
4. ट्रेनिंग समयावधि-अप्रेन्टिस पीरियड को एमएसीपीएस,प्रमोशन, क्वालीफाईंग सर्विस के लिये जोड़ा जायें।
5. टेक्नीकल विभागों में कार्यरत इंजीनियर्स की ग्रेड पे 4200, 4600 में संशोधन का जूनियर इंजीनियर की 4600 व सीनियर सेक्शन इंजीनियर की 4800 ग्रेड पे होनी चाहिये तदानुसार ही एमएसीपीएस के तहत 4600, 4800 व 5400 ग्रेड में वित्तिय पदोन्नति प्रदान की जानी चाहिये।
6. इंजीनियर्स/सुपरवाईजर्स हेतु बनाये गये रेस्ट हाउस भी रनिंग कर्मचारियों की तरह सुविधाजनक होने चाहिये जिसमें एसी व आरओ युक्त शु( पीने के पानी इत्यादि सुविधायें हो।
7. न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू की जाये।
8. अनावश्यक निरीक्षण रविवार एवं अवकाश के दिनों में ना किये जाये यदि अति आवश्यक ना हो तो।
9. भारतीय सभ्यता के अनुसार रेलकर्मचारी के सदस्य, माता-पिता को परिवार में मानते हुये सभी सुविधायें, फ्री मेडीकल, फ्री पास प्रदान की जाये।
10. भारतीय रेल एवं उत्पादन ईकाईयों का निजीकरण बन्द किया जाये।
11. सुपरवाईजर ट्रेनिंग स्कूलों की जगह इंजीनियर ट्रेनिंग स्कूल रखा जायें।
12. सभी इंजीनियर्स को 4जी स्मार्टफोन के साथ 4जी सीयूजी सिम दी जाये।

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं अन्य गाईड लाईन का पालन करते हुये यूनियन के इरशाद खान, दानिश खान, एन.के.गोतम, दीपक राठौर, ओ.पी.सिंह, सुनील झा, ओ.पी.पालीवार, एस.के.त्यागी, सदाशिव, विपिन चैधरी, मुकेश जौन, मोईनुददीन, अरूण मित्तल, अवध, राज मोर्या, नीलेश मीना, सुनीता शर्मा, सदाव अहमद, राजकुमार साहू, हरेन्द्र सिंह, राजकुमार वर्मा, मनोज शाक्या, प्रभात कुमार, नरेन्द्र खंगार विकास शर्मा, डी.के.त्यागी उपस्थित थें।

Check Also

Electric Saver Device: Reduce Your Electricity Bill and Save Money

दिनभर चलाएं AC, बिजली का बिल रहेगा कम ही, बस लगा दें ये छोटा सा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *