Tuesday , January 7 2025

कोटा 05 जुलाई -WCREU यूथ विंग का “यूथ टारगेट वीक “हुआ प्रारंभ

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलॉइज यूनियन की यूथ विंग के तत्वाधान में पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों में आज से युवा रेलकर्मियों को नई पेंशन स्कीम समाप्त कर गारंटेड पेंशन योजना लागू करने हेतु संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए युवा जागृति अभियान के बाद यूथ टारगेट वीक प्रारम्भ किया गया ।।
पूर्व में युवा जागृति अभियान में युवा रेलकर्मियों ने WCREU द्वारा तैयार यूथ पिटिशन पर हस्ताक्षर किए और युवाओं को परिपत्र वितरित किया था ।

यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि यूथ विंग द्वारा निर्णय लिया गया था कि युवा रेलकर्मी तीनो मंडलों में 22 जून  से लगातार युवा जागृति अभियान चलाएंगे जिसमें यूनियन की सभी युवा शाखा के पदाधिकारीयो ने तीनो मंडल के विभिन्न कार्य स्थलों पर जाकर हजारों युवाओं को जागरूक कर संघर्ष में शामिल होने का संकल्प दिलवाया साथ कल से नई पेंशन योजना समाप्त करने के लिए याचिका पत्र पर हस्ताक्षर किए। साथ ही युवाओं को एनपीएस पर विशेष रूप से बनाया हुआ परिपत्र भी वितरित किया जा रहा है जिसे पढ़कर युवाओं को एनपीएस के उद्भव , उसके दुष्प्रभाव और इसके खिलाफ यूनियन और airf के संघर्ष की जानकारी मिल रही है। अभियान को युवाओं का व्यापक समर्थन मिला है , आगे ये आंदोलन युवाओं की भागीदारी से और मजबूत होगा ।

आज से प्रारमभ हुए यूथ टारगेट वीक में युवा रेलकर्मी यूनियन की अगुवाई में तीनो मंडलों में अपने अपने कार्यस्थलों पर स्थानीय सांसद , विधायक सहित उनके क्षेत्र में राजनीतिक पदो पर कार्य कर रहे सभी राजनेताओं को रेल कर्मियों के लिए एनपीएस ख़तम कर गारंटेड पेंशन योजना चालू करने हेतु मांगपत्र सौंपेंगे और इस अभियान में उनके समर्थन हेतु आग्रह करेंगे ।

पश्चिम मध्य रेल के तीनो मंडलों में आज यूथ पदाधिकारियों ने अपनी सीनियर लीडरशिप के मार्गदर्शन में इसकी रूपरेखा भी तैयार की । साथ ही बारां में संजय मीणा , गंगापुर में मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन , हरिप्रसाद मीणा और कोटा लॉबी में महेश शर्मा और चरण सिंह के नेतृत्व में युवा रेलकर्मियों को परिपत्र वितरण और जागरूकता कार्यक्रम भी किया गया ।।

इस महाअभियान को यूनियन को पूरे जोन में यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश गालव और कोटा में कोषाध्यक्ष कॉम  इरशाद खान और मंडल अध्यक्ष कॉम लोकेंद्र मीणा  के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है । तीनो मंडलों में यूनियन की जोनल यूथ विंग संयोजक नरेश मालव , जोनल यूथ सचिव प्रीतम तिवारी , जोनल  यूथ कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश मीणा ,अजयत्रिवेदी , तरुण शुक्ला , रवि रॉय , सुशांत शुक्ला, रोमेश मिश्रा सहित यूथ विंग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरत चलाकर युवा रेल कर्मियों को एनपीएस के खिलाफ बड़े आंदोलन हेतु संगठित किया जा रहा है   ।।

Check Also

WCREU के युवा जागृति सप्ताह का दूसरा दिन । Second Day of WCREU’s Youth Awareness Week

WCREU के युवा जागृति सप्ताह में युवाओं ने दिया नारा … पुरानी पेंशन है अधिकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *